बड़ी खबर: विराट कोहली की टीम से वनडे खेलेंगे ऋषभ पंत, जानिए कब एक साथ उतरेंगे दोनों?

बड़ी खबर: विराट कोहली की टीम से वनडे खेलेंगे ऋषभ पंत, जानिए कब एक साथ उतरेंगे दोनों?
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत की घरेलू क्रिकेट में वापसी

कोहली की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पंत को वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला और वह केवल बेंच का हिस्सा बने हुए हैं. ऐसे में टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सहमति दे दी है.

ऋषभ पंत ने पिछली बार कब खेला था घरेलू वनडे टूर्नामेंट ?

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार 2018 सीजन में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. उस दौरान पंत ने 19 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 531 रन बनाए थे. अब सात साल बाद पंत एक बार फिर दिल्ली की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलते दिखेंगे. वह भी 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को साबित करना चाहते हैं. भारत के लिए पंत अब तक 31 वनडे मैचों में 871 रन बना चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी का कब होगा आगाज ?

विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सीजन की बात करें तो इसका आगाज 24 दिसंबर से होगा. दिल्ली के ग्रुप-स्टेज मुकाबले 8 जनवरी को खत्म होंगे. इसके तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को वनडे सीरीज शुरू होगी. ऐसे में कोहली और पंत विजय हजारे के बाद सीधे न्यूजीलैंड सीरीज में व्यस्त हो जाएंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख मैच स्थान शुरू होने का समय (IST)
11 जनवरी 2026 पहला वनडे वडोदरा दोपहर 1:30 बजे
14 जनवरी 2026 दूसरा वनडे राजकोट दोपहर 1:30 बजे
18 जनवरी 2026 तीसरा वनडे इंदौर दोपहर 1:30 बजे

ये भी पढ़ें :-