सरफराज खान ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया और मुंबई की ओर से खेलते हुए 56 गेंदों पर शतक ठोक दिया. सरफराज ने गोवा के खिलाफ ये कमाल किया. सरफराज फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में इस शतक से उन्होंने सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सरफराज ने शतकीय पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए. सरफराज जैसे ही बैटिंग में एंट्री की, तब से लेकर अंत तक उन्होंने गोवा के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया.
क्या सरफराज को वनडे टीम में मौका मिलेगा?
सरफराज खान इस शतकीय पारी के बाद ये उम्मीद कर रहे होंगे कि सेलेक्टर्स उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के भीतर चुन लें. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम की ऐलान 3 या 5 जनवरी को हो सकता है.
मुंबई ने ठोके 444 रन
सरफराज के 157 रन, यशस्वी जायसवाल के 46 रन, मुशीर खान के 60 रन और हार्दिक तमोरे के 28 गेंदों पर 53 रन की बदौलत मुंबई ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 444 रन ठोके.
अर्जुन तेंदुलकर रहे फ्लॉप
एक तरफ जहां मुंबई के खिलाड़ियों का जलवा रहा. वहीं दूसरी ओर गोवा की ओर से खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप रहे. अर्जुन ने 7 ओवरो में 62 रन लुटाए. वहीं वो मैच के दौरान एक भी विकेट नहीं ले सके.

