VHT: विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन में मुंबई का सामना अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब टीम से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज और कप्तान अभिषेक शर्मा सिर्फ आठ रन ही बना सके, जबकि उनकी टीम 216 रन पर सिमट गई. जवाब में जब अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया, तो मुंबई की ओर से सरफराज खान ने उनके एक ओवर की छह गेंदों पर 30 रन कूट दिए और इसके बाद सिर्फ 15 गेंदों में टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. सरफराज खान ने 20 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मुंबई को अंत में तीन रन के भीतर चार विकेट गंवाने के कारण एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
सरफराज खान ने ठोकी रिकॉर्ड फिफ्टी
217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी और मुशीर खान ओपनिंग करने आए, लेकिन दोनों कुछ खास नहीं कर सके और 90 रन तक टीम के दो विकेट गिर गए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया. सरफराज खान ने पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अभिषेक शर्मा के एक ही ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाकर 30 रन बटोरे. इसके साथ ही उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. यह लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी भी बनी.
हार्दिक पंड्या ने 9 छक्के से खेली 75 रन की तूफ़ानी पारी, बड़ौदा ने बनाए 391 रन
सरफराज की पारी के बावजूद हारी मुंबई
15 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के बाद सरफराज खान ने 20 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे मुंबई की जीत लगभग तय लग रही थी. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए.
जीत के करीब कैसे लड़खड़ाई मुंबई
हालांकि, जीत के बेहद करीब पहुंचकर मुंबई की टीम लड़खड़ा गई. जब मुंबई को जीत के लिए सिर्फ पांच रन चाहिए थे, तब 25वें ओवर में हरनूर सिंह ने हार्दिक तमोरे को आउट किया और हरप्रीत बरार ने अगले ओवर में साईराज पाटिल को पवेलियन भेजा. इससे मुंबई के 214 रन पर आठ विकेट गिर गए. इसके बाद 27वें ओवर में मयंक मार्कंडे ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुंबई को 215 रन पर समेट दिया. इस तरह पंजाब ने यह मुकाबला एक रन से अपने नाम कर लिया.

