इस भारतीय बैटर ने खत्म किया 18 साल का इंतजार, तो हार्दिक पंड्या को लग गए 9 साल, डोमेस्टिक में रोहित- विराट बने सबसे उम्रदराज

इस भारतीय बैटर ने खत्म किया 18 साल का इंतजार, तो हार्दिक पंड्या को लग गए 9 साल, डोमेस्टिक में रोहित- विराट बने सबसे उम्रदराज
स्वप्निल सिंह और विराट कोहली (photo: bcci)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों का बवंडर दिखा

लेकिन स्वप्निल सिंह को शतक लगाने में 18 साल लग गए

इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में बल्लेबाजों की चांदी है. अब तक 44 खिलाड़ियों ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी है. इनमें से नौ तो इतने जोश में थे कि एक और शतक भी जड़ दिया.

डेब्यू पर शतक, 18 साल बाद पहली सेंचुरी

चार खिलाड़ियों ने लिस्ट ए डेब्यू पर ही सेंचुरी जड़ दी. आयुष लोहारुका, सम्मर गज्जर, हरनूर सिंह और नित्या पंड्या. दूसरी तरफ स्वप्निल सिंह को अपनी पहली सेंचुरी के लिए करीब 18 साल इंतजार करना पड़ा. मार्च 2008 में डेब्यू किया था गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर, बीच में 72 मैच खेले, फिर जाकर शतक आया.

सालों का सूखा खत्म

शनिवार को दो बड़े भारतीय ऑलराउंडरों ने भी 2026 की शानदार शुरुआत की. अक्षर पटेल ने 171वें मैच में पहली सेंचुरी लगाई. इस बैटर ने डेब्यू तो फरवरी 2012 में किया था. हार्दिक पंड्या ने नौ साल का सूखा खत्म किया. पार्थ रेखाडे के एक ओवर में पांच लगातार छक्के और एक चौका मारकर स्टाइल में शतक पूरा किया. कुणाल चंदेला और ललित यादव ने भी करीब सात साल बाद (फरवरी 2018 डेब्यू) पहली सेंचुरी बनाई. छह अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने इस सीजन पहला शतक लगाया, वे 2020 से पहले ही लिस्ट ए खेलना शुरू कर चुके थे.

विराट-रोहित के बाद उम्रदराज बल्लेबाज

15 साल बाद विजय हजारे में लौटे विराट कोहली सबसे उम्रदराज सेंचुरी बनाने वालों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले नंबर पर अभी भी रोहित शर्मा हैं. 35 या उससे ज्यादा उम्र के दो अन्य बल्लेबाजों ने भी शतक ठोके. दूसरी छोर पर चार बल्लेबाज तो अभी 20 साल के भी नहीं हुए.