Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में इस साल एक नया रंग देखने को मिल रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी अपनी अपनी घरेलू टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा 15 और छह साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. उनके अलावा शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का पंजाब के लिए एक साथ खेलना भी टूर्नामेंट के इस सीजन को काफी दिलचस्प बना रहा है. चारों खिलाड़ी 24 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले राउंड में ही एक्शन में दिखेंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी लीग स्टेज के आखिर में ही नजर आएंगे.
BCCI की छूट
CricketNext के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम 2026 के सदस्यों को यह छूट दी है, जिससे वे चाहें तो टूर्नामेंट में सिर्फ आखिरी कुछ लीग मैचों में खेल सकते हैं.एक खिलाड़ी के करीबी सोर्स का कहना है कि BCCI ने T20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्यों से कहा है कि वे इस टूर्नामेंट में आखिरी कुछ मैच खेल सकते हैं.
कम से कम एक मैच खेले
बोर्ड चाहता है कि सभी इंटरनेशनल स्टार्स टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच खेले और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 से टेस्ट सीरीज हार के बाद यह नियम और सख्त हो गया है.चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने एक या दो साल पहले ही यह साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी अवेलेबल हो, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.

