Vijay Hazare Trophy के फाइनल में 17 साल बाद पहुंची राजस्थान, दीपक हुड्डा ने 180 रन की पारी से कर्नाटक को खदेड़ा, अब हरियाणा से होगी खिताबी जंग

Vijay Hazare Trophy के फाइनल में 17 साल बाद पहुंची राजस्थान, दीपक हुड्डा ने 180 रन की पारी से कर्नाटक को खदेड़ा, अब हरियाणा से होगी खिताबी जंग
दीपक हुड्डा

Highlights:

सेमीफाइनल में राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हारया

दीपक हुड्ड ने 180 रनों की पारी से पलटा मैच

भारत में खेली जाने वाली लिस्ट-ए (50-50 ओवर) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही राजस्थान की टीम ने साल 2006-07 के बाद दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 282 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा (180) और करन लांबा (73) ने चौथे विकेट के लिए 255 रनों की साझेदारी से बाजी पलट डाली. जिससे राजस्थान की टीम ने 43.4 ओवरों में चार विकेट पर 283 रन बनाने के साथ फाइनल का टिकट हासिल कर डाला. अब 16 दिसंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में राजस्थान का सामना हरियाणा से होगा. जिसमें दोनों ही टीमें पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी को हासिल करने मैदान में उतरेंगी.

 

282 रन कर्नाटक ने बनाए 


राजकोट के मैदान में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कर्नाटक की शुरुआत सही नहीं रही और 87 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर-6 पर आने वाले अभिवन मनोहर और मनोज भांडगे ने छठवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी से टीम को उबारा. मनोज 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने. जबकि अभिनव ने 80 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 91 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे कर्नाटक की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 282 रनों का टोटल बनाया. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट अनिकेत चौधरी और कुकना अजय सिंह ने चटकाए.

 

 

हुड्डा ने खेली 180 रनों की मैच विनिंग पारी 


283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 23 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद दीपक हुड्डा और करन लांबा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने मिलकर कर्नाटक के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला और दीपक हुड्डा ने 85 गेंदों में 12 चौके व दो छक्के से इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा शतक जड़ डाला. जबकि दूसरे छोर पर करन ने भी हुड्डा का पूरा साथ निभाया. हुड्डा ने अंत तक 128 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्के से 180 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि जीत के करीब वह आउट हो गए और चौथे विकेट के लिए 255 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. लेकिन करन अंत तक टिके रहे और 112 गेंदों में सात चौके से 73 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे राजस्थान ने आसानी से 43.4 ओवरों में चार विकेट पर 283 रन बनाकर छह विकेट की धमाकेदार जीत से फाइनल में जगह बना डाली.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs ENG W: 5 दिन पहले आरसीबी ने खरीदा, अब डेब्यू में ही ठोकी रिकॉर्ड फिफ्टी, 'दादा' बल्लेबाज से कांपी इंग्लिश टीम

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा