दिनेश कार्तिक का धमाका, 82 गेंदों में खेली 93 रनों की तूफानी पारी, फिर भी पंजाब के आगे नहीं मिली जीत

दिनेश कार्तिक का धमाका, 82 गेंदों में खेली 93 रनों की तूफानी पारी, फिर भी पंजाब के आगे नहीं मिली जीत
दिनेश कार्तिक

Highlights:

दिनेश कार्तिक ने 82 गेंदों में बनाए 93 रन

तमिलनाडु को पंजाब ने 76 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए जब आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को रिटेन किया तो कई दिग्गजों ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे. लेकिन कार्तिक ने भारत में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में साबित कर दिया कि उनके अंदर 38 साल की उम्र में भी काफी क्रिकेट बाकी है. कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ मैच में 13 चौके और चार छक्के से 93 रनों की बेमिसाल पारी खेली. लेकिन बाकी किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने के कारण वह अकेले अपनी टीम तमिलनाडु को जीत नहीं दिला सके. पंजाब ने सिद्धार्थ कौल के पंजे से मैच में कार्तिक की तमिलनाडु को 76 रन से हराया.

 

251 रन ही बना सकी मुंबई 


ग्रुप-ई के मुंबई में खेले जाने वाले मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 39 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 58 रन बनाए. जबकि नंबर-पांच पर आने वाले मंदीप सिंह ने 88 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 68 रनों की पारी खेली. लेकिन पंजाब के बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे उनकी टीम 45.2 ओवरों में 251 रन ही बना सकी. तमिलनाडु के लिए सबसे अधिक तीन विकेट बाबा अपराजित ने चटकाए.

 

सिद्धार्थ कौल ने जड़ा पंजा और कार्तिक का गरजा बल्ला 


252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत सही नहीं रही और 94 रन तक उनकी टीम के पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद देखते ही देखते 95 रन के स्कोर तक सात विकेट गिर गए थे. इसी बीच दिनेश कार्तिक ने बल्ले से मोर्चा संभाला और 82 गेंदों में 13 चौके व चार छक्के से 93 रनों की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से गिरते विकेटों के चलते वह जीत नहीं दिला सके. तमिलनाडु की टीम 34.2 ओवरों में 175 रनों पर सिमट गई. पंजाब के लिए गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल ने कहर बरपाया और 5 विकेट चटकाए, जबकि तीन विकेट प्रेरित दत्ता ने भी लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 की नीलामी से जोफ्रा आर्चर बाहर, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, जानें कितने हैं भारतीय क्रिकेटर

SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत