टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), बीसीसीआई और फैंस उस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं जब टीम इंडिया का किसी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए ऐलान होता है. संजू कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज में नहीं चुने गए हैं जिसके बाद उनके फैंस बोर्ड पर हमला बोलने में बिल्कुल समय नहीं लगाते. टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी काफी विवाद हुआ था क्योंकि संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है.
फिलहाल सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और अपना टैलेंटे दिखा रहे हैं. केरल और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में सैमसन ने ऐसा कैच लिया कि अब उनकी हर जगह चर्चा हो रही है. केरल की कमान संजू सैमसन के हाथों में ही है. मुकाबले के दौरान संजू ने विकेट के पीछे ऐसा टैलेंट दिखाया कि फैंस दंग रह गए. महाराष्ट्र की टीम 384 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. केदार जाधव 153 रन ठोक चुके थे. इसी बीच उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर के पास गया. संजू ने इस दौरान लपक कर ऐसा कैच लिया कि गेंदबाज भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाया. हालांकि बल्लेबाजी में वो सिर्फ 29 रन ही बना पाए.
संजू सैमसन ने सिंगल हाथ से कैच लिया. ये कैच प्रीक्वार्टरफाइनल मैच में केरल की टीम के लिए बेहद अहम था क्योंकि महाराष्ट्र की टीम इस दौरान काफी मजबूत स्थिति में थी. सैमसन की कप्तानी और विकेटकीपिंग स्किल की बदौलत केरल ने मुकाबला जीत लिया और टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई.
संजू ने ठोका था शतक
बता दें कि इससे पहले रेलवेज और केरल के बीच मुकाबला खेला गया था जहां रेलवेज की टीम ने अंत में 18 रन से जीत हासिल कर ली थी. 59 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद केरल के कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए थे. संजू ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया. उनका साथ दूसरे छोर पर खड़े श्रेयस गोपाल ने दिया. संजू ने 139 गेंद पर 128 रन ठोके थे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे. हालांकि श्रेयस गोपाल के आउट होते ही संजू का साथ और कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया और पूरी टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई थे. इस तरह रेलवेज की टीम 18 रन से जीत गई. लेकिन मैच का सबसे अहम पल संजू का धांसू प्रदर्शन था.
ये भी पढ़ें
IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई
WI vs ENG: 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में लौटा KKR का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मिली जगह
WPL Auction: 100 से ज्यादा मिस्ड कॉल, अनगिनत मैसेज, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी ज्यादा कीमत मिलने के बाद काशवी गौतम ने किसे किया सबसे पहला फोन?