Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार पहुंची हरियाणा, हिमांशु के शतक से दिनेश कार्तिक की तमिलनाडु 63 रन से हारी

Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार पहुंची हरियाणा, हिमांशु के शतक से दिनेश कार्तिक की तमिलनाडु 63 रन से हारी
हरियाणा की टीम (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई)

Story Highlights:

हरियाणा ने तमिलनाडु को 63 रनों से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची हरियाणा

भारत में खेली जाने वाली घरेलू लिस्ट-ए (50-50 ओवर) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सीजन 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए हरियाणा की टीम जीत की देहलीज पर पहुंच गई है. विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम को हरियाणा ने 63 रनों से बुरी तरह हराया और पहली बार विजर हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. हरियाणा की जीत में हिमांशु राणा (116 रन) ने जहां शतकीय पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह (65 रन) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे हरियाणा ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 293 रन बनाए. इसके बाद तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए और तमिलनाडु की टीम को 230 रनों पर ही रोक दिया. इस तरह हरियाणा की टीम ने फाइनल में जगह बनाई. अब 16 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में हरियाणा का सामना दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ने वाली राजस्थान व कर्नाटक के बीच मैच की विजेता टीम से होगा.

हिमांशु और युवराज का चला बल्ला

 

राजकोट के मैदान में हरियाणा के कप्तान अशोक मनेरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह और नंबर तीन पर आने वाले हिमांशु राणा ने उठाया. युवराज के साथ ओपनिंग करने आए अंकित कुमार (12) जल्दी चलते बने. इसके बाद हिमांशु और युवराज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई. तभी 79 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 65 रन बनाकर युवराज सिंह चलते बने. जबकि हिमांशु ने अंत तक दूसरा छोर संभाले रखा और 118 गेंदों में 11 चौके व दो छक्के से 116 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे हरियाणा ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 293 रन बनाए. तमिलनाडु के लिए सबसे अधिक तीन विकेट तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive| साउथ अफ्रीका दौरे के लिए क्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं शमी? अब खुद किया बड़ा खुलासा

Exclusive | World Cup 2023 के दौरान 'सजदा' मामले पर शमी ने अब दी सफाई, कहा - 'मुझे वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता...