विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में टीम इंडिया के स्पिनर्स कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. दोनों ही खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में हिस्सा ले रहे हैं. चहल ने जहां 37 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं वरुण ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चहल अब तक टूर्नामेंट में कुल 18 विकेट ले चुके हैं. बंगाल के खिलाफ चहल ने कमाल का खेल दिखाया. चहल ने इस दौरान अनुस्तुप मजूमदार, ऋितविक रॉय चौधरी, प्रदीप्ता प्रमानिक और मोहम्मद कैफ को पवेलियन भेजा.
चहल की चाल हुई कामयाब
चहल ने सबसे पहले मजूमदार को तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा. वो लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने ऋितविक को तेज गेंद डालकर आउट किया. 19 गेंद पर 21 रन बनाने वाले और खतरनाक दिखने वाले प्रमानिक को भी चहल ने आउट कर दिया. हरियाणा ने इस तरह गेम पर अपनी पकड़ बना ली. शाहबाज अहमद ने शतक ठोका और इस तरह बंगाल की पूरी टीम 225 रन पर ढेर हो गई.
चहल को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. ऐसे में इस तरह का प्रदर्शन उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. चहल के अलावा मुंबई और तमिलनाडु मैच में केकेआर के स्पिनर का जलवा देखने को मिला. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में अजिंक्य रहाणे को फंसाया. रहाणे को उन्होंने टाइट लेंथ डाली जिसपर वो चलते बने. इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे और तनुष कोटियन को आउट किया. इस तरह मुंबई की पूरी टीम 227 रन पर ढेर हो गई. वरुण के अलावा साई किशोर ने भी तीन विकेट चटकाए.
मुंबई और तमिलनाडु मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 227 रन पर टीम ढेर हो गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 59 रन प्रसाद पवार ने बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 59 रन ठोके. ओपनर जय बिस्टा ने 37 रन बनाए. इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 227 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
फैंस को जल्द मिल सकता है BCCI से बड़ा झटका, टेस्ट मैच में होगा ये अहम बदलाव, जय शाह ने दी जरूरी जानकारी
वसीम जाफर ने IPL के इस अहम नियम पर उठाए सवाल, कहा- इसे जल्द हटाओ नहीं तो भारतीय क्रिकेट...