इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हर एक दिन गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. इस कड़ी में कभी आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले बल्लेबाज डेविड मलान ने अब अपने ही देश इंग्लैंड में बल्ले से बवाल कट दिया है. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेलने वाले मलान ने यॉर्कशर की तरफ से ऐसा हल्ला बोला कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदर अली की 74 रनों की पारी पर पानी फिर गया. मलान ने 57 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के से 81 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 167 रनों के टारगेट को बौना बना दिया और डर्बीशर के खिलाफ अपनी टीम को 10 गेंद पहले सात विकेट से बड़ी जीत दिला डाली.
हैदर अली का गरजा बल्ला
इंग्लैंड के लीड्स मैदान पर यॉर्कशर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में डर्बीशर के 59 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. मगर ओपनिंग करने आए पाकिस्तान के हैदर अली ने एक छोर संभाले रखा और दमदार पारी खेली. हैदर अली ने 47 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के से 74 रन बनाए. जबकि वेन मैडसेन ने भी 26 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 44 रनों की पारी खेली. जिससे डर्बीशर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए.
मलान का धमाल
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कशर की टीम को सलामी बल्लेबाज एडम लिथ और डेविड मलान ने 83 रनों की थोड शुरुआत दिलाई. मगर तभी लिथ 26 गेंदों पर चार चौके से 31 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विलियम लक्स्टन (7 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन नंबर चार पर बैटिंग करने आए डेविड वीजे ने मलान का साथ दिया. वीजे ने 21 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 30 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर मलान ने 57 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 81 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए यॉर्कशर को 18.2 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों तक पहुंचा डाला. जिससे उनकी टीम ने डर्बीशर के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को WTC Final से पहले जोर का झटका, स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 2 साल में 2 टेस्ट खेलने वाला शामिल
Ajinkya Rahane: 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे करो या मरो के हालात में फंसे, अब कैसे निकलेंगे?