इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट वाइटिलिटी टी20 ब्लास्ट में 14 जून को ग्लूसेस्टरशर और सर्रे के मुकाबले में जबरदस्त घटना देखने को मिली. मैच के दौरान एक दर्शक ने ग्लूसेस्टरशर के बल्लेबाज माइल्स हेमंड की ओर से मारे गए सिक्स को लपका तो पास बैठी उनकी बेटी इतनी खुश हुई कि उसने घर पर फोन मिला दिया और मां को पूरी कहानी बताई. कमेंटेटर्स भी यह सब देखकर खुश हो गए. यह मुकाबला टाई रहा. ग्लूसेस्टरशर ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया था. उसकी तरफ से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली. इसके जवाब में सर्रे की भी टीम भी 170 रन ही बना सकी.
माइल्स हेमंड ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर डेन लॉरेंस को सिक्स लगाया. उन्होंने बाहर निकलकर गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. गेंद कोने की सीट के पास बैठे एक शख्स के पास गई और उन्होंने बड़े आराम से इसे लपक लिया. इसके बाद वह और उनकी बेटी खुशी से झूम उठे. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके बाद बेटी ने घर पर फोन लगा दिया और कैच को लेकर बताया. पास में बैठे पिता ने भी बात की और इस दौरान दोनों के हावभाव से साफ लग रहा था कि सभी लोग खुश थे.
ये भी पढ़ें
T20WC 2024: 'बाबर आजम को तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगी', इंग्लैंड के दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान की खोली पोल
T20 WC 2024: मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों को बताया हार का विलेन, कहा- खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इसके चलते टीम बाहर हुई
Pakistan Cricket: वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप! सैलरी कटने से लेकर इन खिलाड़ियों का छीना जा सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, NOC पर भी बवाल