IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है. इससे पहले बांग्लादेश के अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. शाकिब ने भारत दौरे से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान सर्रे के लिए रेड बॉल से खेलते हुए फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारी को मिलाकर कुल नौ विकेट झटके हैं. जिससे सर्रे की टीम को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य मिला.
शाकिब ने पहली पारी में झटके चार विकेट
इंग्लैंड के टांटन मैदान में सोमरसेट और सर्रे के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सर्रे के लिए खेलते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 33.5 ओवर के स्पेल में 97 रन देकर चार विकेट झटके. जबकि सोमरसेट की टीम पहली पारी में 317 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद शाकिब अल हसन जब बल्लेबाजी करने आए तो सिर्फ 12 रन ही बना सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी से फिर कहर बरपाया.
शाकिब ने मैच में चटकाए कुल 9 विकेट
317 रन के जवाब में शाकिब की टीम ने पहली पारी में 321 रन बनाए. इसके बाद शाकिब ने दूसरी पारी में पंजा खोला और 29.3 ओवर के स्पेल में 96 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे दूसरी पारी में सोमरसेट की टीम 63.3 ओवरों में 224 रन बनाकर ही सिमट गई. जबकि शाकिब ने मैच में कुल 9 विकेट लेकर टीम इंडिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बांग्लादेश के लिए 69 टेस्ट मैच खेल चुके शाकिब की गेंदबाजी से उनकी टीम सर्रे को चेस करने के लिए 221 रनों का लक्ष्य मिला.
बांग्लादेश ने टेस्ट टीम का किया ऐलान
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद भारत के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया. बांग्लादेश ने 16 सदस्यीय टीम में शाकिब को भी रखा और शोरिफुल इस्लाम की जगह जाकिर अली को शामिल किया है.
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :- नजमुल हसन शांतो, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैमुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और सैयद खालिद अहमद.
ये भी पढ़ें :-