क्रिकेट के खेल में भाग्य की भी अहम भूमिका होती है. कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें किस्मत की मेहरबानी ने खेल में बड़ा बदलाव किया. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप 2024 में समरसेट और हैंपशर के बीच मुकाबले में देखने को मिला. यहां पर समरसेट के बल्लेबाज शोएब बशीर बोल्ड हो गए थे लेकिन बॉलर के तौलिए ने उन्हें बचा लिया. जिस गेंद पर वह बोल्ड हुए उसे डेड बॉल करार दिया गया और हैंपशर के गेंदबाज काइल एबट का जश्न फीका पड़ गया. हालांकि उन्होंने दो गेंद बाद ही फिर से बशीर को आउट किया और इस बार उन्हें कोई बचा नहीं सका. बशीर को तौलिए के चलते बचने का वीडियो काउंटी चैंपियनशिप ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
26 सितंबर को शुरू हुए मुकाबले में समरसेट का स्कोर पहली पारी में आठ विकेट पर 136 रन था. इसी स्कोर पर एबट ने टॉम कोहलर-कैडमोर को आउट कर दिया. अब शोएब बशीर क्रीज पर थे. एबट ने पहली ही गेंद पर बशीर के स्टंप्स बिखेर दिए. हैंपशर के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन इस बल्लेबाज ने क्रीज नहीं छोड़ी और नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ इशारा किया. इस पर अंपायर ने बॉलर से कहा कि गेंद फेंकने के दौरान उनका तौलिया गिर गया था जिससे बल्लेबाज का ध्यान भंग हुआ. ऐसे में यह गेंद डेड बॉल रही और बल्लेबाज नॉट आउट. क्रिकेट का नियम 20.4.2.6 कहता है कि अगर स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंद का सामना करने के दौरान अगर किसी आवाज या हरकत का सामना करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल कह सकता है.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…