मैदान पर छाया माइकल वॉन का 18 साल का बेटा आर्ची, गेंदबाजी में लिए 6 विकेट तो बल्ले से बरसाए इतने रन, VIDEO

मैदान पर छाया माइकल वॉन का 18 साल का बेटा आर्ची, गेंदबाजी में लिए 6 विकेट तो बल्ले से बरसाए इतने रन, VIDEO
विकेट लेने के बाद आर्ची वॉन को शाबाशी देते साथी खिलाड़ी

Highlights:

माइकल वॉन के बेटे ने कमाल कर दियाआर्ची वॉन ने काउंटी चैंपियनशिप मैच में 6 विकेट और 44 रन बनाए

इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने कमाल कर दिया है. काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में उन्होंने 5 विकेट ले लिए हैं. 18 साल के आर्ची के कमाल की गेंदबाजी के दम पर सरे की टीम को 321 रन पर ही ढेर कर दिया. आर्ची ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल किया. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में समरसेट के लिए 44 रन ठोके.

 

लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं आर्ची

 

आर्ची ने बैटिंग में ओपनिंग की जबकि गेंदबाजी में उन्होंने दूसरे दिन सरे के तीन विकेट लिए. इसमें इंग्लैंड के इंटरनेशनल बल्लेबाज रोर्री बर्न्स, डोम सिबली शामिल थे. इस तरह टीम स्टम्प्स तक 3 विकेट गंवा कुल 169 रन तक ही पहुंच पाई. आर्ची वॉन ने इसके बाद बुधवार को तीन और विकेट लिए और विरोधी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. लंबे कद के ऑफ स्पिनर ने 37 ओवरों में 102 रन डाले और कुल 6 विकेट लिए. इसके अलावा जैक लीच ने भी कमाल का खेल दिखाया और 4 विकेट लिए. इसमें शाकिब अल हसन का भी विकेट शामिल था.

 

 

 

सरे की टीम पहली पारी में लीड लेने में कामयाब रही. इसमें टॉम करन ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस ऑलराउंडर ने 75 गेंद पर 86 रन ठोके. बता दें कि आर्ची ने अगस्त में डरहम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इस दौरान माइकल वॉन मैच में कमेंट्री कर रहे थे. डेब्यू में वॉन ने 30 रन ठोके थे लेकिन बाद में आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 16 रन बनाए थे और तीन विकेट लिए थे.

 

अप्रैल 2024 में आर्ची ने समरसेट सेकेंड 11 के लिए ओपनिंग की थी. उन्होंने जैक लीच के साथ यॉर्कशर सेकेंड 11 के खिलाफ ओपनिंग की थी. इस दौरान आर्ची ने 61 रन ठोके थे. आर्ची इंग्लैंड अंडर 19 के लिए भी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को आउट किया था.

 

बता दें कि वॉन ने मई 2024 में समरसेट के लिए 2.5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. वॉन को देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा है और आने वाले समय में कमाल कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले मचा बवाल, इस दिग्गज के साथ तीन लोगों ने दिया इस्तीफा

ENG vs SL : श्रीलंका से हार के बाद इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को लेकर भड़के जो रूट, कहा - 'हर सप्ताह नंबर वन नहीं बन सकते'

अफगानिस्तान के खिलाफ धुला मैच तो क्या WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड का पहुंचना हो जाएगा मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण