AUS vs WI: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? वेस्ट इंडीज से मिला चुनौतीभरा लक्ष्य, पीछा करते हुए लड़खड़ाई पैट कमिंस की सेना

AUS vs WI: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? वेस्ट इंडीज से मिला चुनौतीभरा लक्ष्य, पीछा करते हुए लड़खड़ाई पैट कमिंस की सेना
स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन पर ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Highlights:

AUS vs WI Test: ऑस्ट्रेलिया के पास 8 विकेट है और उसे अभी 156 रन बनाने हैं.

AUS vs WI Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट निर्णायक मोड़ पर है. पिंक बॉल के तीसरे दिन 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए. उसे अभी 156 रन बनाने हैं और आठ विकेट उसके हाथ में है. वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए. उसके लिए किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत मुश्किल होता है. आखिरी बार यहां भारत ने 2021 में टेस्ट जीता था. उससे पहले 32 साल में कोई टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं सकी थी. ऐसे में क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी वाली विंडीज टीम के पास सुनहरा मौका रहेगा.

 

मैच के तीसरे दिन वेस्ट इंडीज ने एक विकेट पर 13 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान ब्रेथवेट और मैकेंजी के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. मैकेंजी ने छह चौकों से 41 रन की पारी खेली. ब्रेथवेट ने 16 रन बनाए. अलिक अथानजे (35), कावेम ह्यूज (29) और जस्टिन ग्रीव्ज (33) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका. इससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच को हाथ से फिसलने नहीं दिया. एक समय विंडीज टीम का स्कोर चार विकेट पर 148 रन था लेकिन उसने आखिरी विकेट्स सस्ते में गंवा दिए. उसके आखिरी सात विकेट 70 रन के अंदर गिर गए. इससे टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड और नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए.

 

 

ऑस्ट्रेलिया ने सस्ते में गंवाए 2 विकेट

 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी नहीं रही. पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा 10 रन ही जुटा सके और अल्जारी जोसफ की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डासिल्वा के हाथों लपके गए. मार्नस लाबुशेन की खराब फॉर्म जारी रही. वे पांच रन बनाने के बाद ग्रीव्ज के शिकार बन गए. स्टीव स्मिथ (33) और कैमरन ग्रीन (9) ने इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया और नाबाद पवैलियन लौटे.

 

 

वेस्ट इंडीज के लिए बुरी खबर यह है कि उसके तेज गेंदबाज शमार जोसफ मैच में आगे बॉलिंग नहीं कर पाएंगे. बैटिंग करने के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद से उनके बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी. इसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy: 0,0,0,0,0... 29 गेंद 11 रन और दिल्ली के 5 बल्लेबाजों का डब्बा गोल, 33 साल के बॉलर ने लगातार दूसरी हैट्रिक से बरपाया कहर
IND vs ENG : ओली पोप के शतक से फूले नहीं समा रहे जो रूट, कहा- दुनिया के इस हिस्से में...
IND vs ENG : ओली पोप ने ताबड़तोड़ शतक ठोक टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला, इंग्लैंड ने 126 रन की बढ़त से मैच को बनाया रोमांचक