AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 54 पर आधी टीम गंवाने के बाद भी छीना वेस्ट इंडीज का चैन, रनों में पिछड़कर भी घोषित कर दी पारी, रोचक हुआ खेल

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 54 पर आधी टीम गंवाने के बाद भी छीना वेस्ट इंडीज का चैन, रनों में पिछड़कर भी घोषित कर दी पारी, रोचक हुआ खेल
वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बॉलिंग में कमाल किया है.

Highlights:

AUS vs WI Test के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज 35 रन की बढ़त लिए हुए है.

AUS vs WI Test के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने अर्धशतक लगाए.

AUS vs WI Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोचक मोड़ पर है. मैच के दूसरे दिन पिंक बॉल टेस्ट में एक समय वेस्ट इंडीज ने 54 रन पर चार विकेट गिराकर मेजबान टीम को गंभीर मुश्किल में डाल दिया था लेकिन उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और पैट कमिंस के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की लेकिन नौ विकेट पर 289 रन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. तब वह पहली पारी के आधार पर 22 रन पीछे था. कमिंस ने यह फैसला शाम के समय बॉलिंग कर विकेट हासिल करने के लिए किया और इसका फायदा भी मिला. विंडीज टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 12 रन पर टैगनरीन चंद्रपॉल का विकेट गंवा दिया. वेस्ट इंडीज की पहली पारी 311 रन तक चली थी. उसके पास अभी 35 रन की कुल बढ़त है.

 

दिन के घंटे में बैटिंग का न्योता मिलने पर विंडीज टीम ने तीसरे ही ओर में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को खो दिया था लेकिन स्लिप में स्टीव स्मिथ कैच नहीं लपक पाए. मगर दिन के आखिरी ओवर में जॉश हेजलवुड ने चंद्रपॉल का शिकार कर लिया. उन्होंने 26 गेंद खेली और चार रन बनाए. इससे पहले दिन की शुरुआत में मेहमान टीम ने आठ विकेट पर 266 से आगे खेलना शुरू किया और केविन सिंक्लेयर के 97 गेंद में 50 रन के बूते 311 रन पर पारी खत्म की. सिंक्लेयर ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया.

 

ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस

 

ऑस्ट्रेलिया जब बैटिंग के लिए उतरी तो उसे अंदाजा नहीं रहा होगा कि विंडीज बॉलिंग उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी. केमार रोच और अल्जारी जोसफ के कमाल से 54 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. नए-नए ओपनर बने स्टीव स्मिथ फिर फेल रहे और छह रन बनाकर पारी की छठी गेंद पर रोच के हाथों एलबीडब्ल्यू हो गए. मार्नस लाबुशेन (3), कैमरन ग्रीन (8) और ट्रेविस हेड (0) महज पांच ओवर के खेल में निपट चुके थे. मिचेल मार्श (21) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और टीम का स्कोर 50 के पार कराया. लेकिन उनकी पारी भी लंबी नहीं रही. अल्जारी जोसफ ने उन्हें वापस भेजा. अब स्कोर पांच विकेट पर 54 रन था.

 

ख्वाजा, कैरी और कमिंस ने लगाई नैया पार

 

इसके बाद ख्वाजा (75) और कैरी (65) ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई. इससे स्कोर 150 रन हो गया. कैरी के आउट होने के बाद ख्वाजा को कमिंस का साथ मिला जिससे इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की भागीदारी निभाई. कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए. नाबाद 64 रन बनाए. कमिंस ने नाथन लायन के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े और फिर पारी घोषित कर दी. रोच ने 47 रन देकर तीन तो अल्जारी ने 84 रन खर्च कर चार विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड का बढ़ा सिरदर्द, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर चोटिल, बॉलिंग करना हुआ मुश्किल

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं है शतक जड़ने का मलाल, विस्फोटक जवाब देते हुए कहा - मेरी सोच...

IND vs ENG : राहुल-जडेजा के आगे इंग्लिश गेंदबाजों के सारे दांवपेंच फेल, भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, अंग्रेजों के छूटे पसीने