Australia vs West Indies First Test : पाकिस्तान के बाद अब वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड के मैदान में 17 जनवरी को शुरू हुआ. लेकिन दूसरे दिन के खेल के अंत तक ही ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेलते हुए मजबूत शिकंजा कस डाला. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 188 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 95 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी. इसके जवाब में पहली पारी में चार विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने दूसरे दिन भी दूसरी पारी में चार विकेट लिए और अभी तक कुल आठ विकेट सहित वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेल दिया. वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 73 रन पर 6 विकेट गिरे और उनकी टीम अभी भी 22 रन पीछे है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर बाकी 22 रन के भीतर चार विकेट और चटकाती है तो वह पारी से भी जीत हासिल कर सकती है.
ट्रेविस हेड ने शतक से ऑस्ट्रेलिया को बचाया
एडिलेड के मैदान में पहले दिन वेस्टइंडीज को 188 रन पर समटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बना डाले थे. इसके बाद दूसरे दिन वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले शमर जोसेफ ने 94 रन देकर टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला पांच विकेट हॉल ले डाला. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 283 रन ही बना सकी और उसके लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. हेड ने 134 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से 119 रन बनाए.
हेजलवुड के कहर से हार की दहलीज पर वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले जोश हेजलवुड ने फिर से कहर बरपाया. दूसरी पारी में एडीलेड के मैदान में हेजलवुड ने आठ ओवर के स्पेल में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. दूसरे दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज के लिए 31 गेंदों में एक चौके से 17 रन बनाकर जोशुआ दा सिल्वा ही क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं. उनकी टीम ने 22.5 ओवरों में 6 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं और अभी ऑस्ट्रेलिया से 22 रन पीछे हैं. हेजलवुड दो दिन के मैच में अभी तक आठ विकेट चटका चुके हैं. अब वह तीसरे दिन और विकेट लेकर दस का दम दीखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-