Australia vs West Indies, Pink Ball 2nd Test Day 1 Stumps : पाकिस्तान का अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वही हाल वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) का भी करने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे पिंक बॉल डे-नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन भी वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ बनाई रखी. गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन के अंत तक 8 विकेट पर 266 रन ही बना सकी.
64 और गिरे थे वेस्टइंडीज के 5 विकेट
ब्रिसबेन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ जे तेज गेंदबाज स्टार्क ने टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिसका नतीजा ये रहा कि वेस्टइंडीज के एक समय 64 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे. जिसमें स्टार्क ने तीन विकेट झटके.
कावेम होज और जोशुआ ने दिखाया दम
अब 60 रन पर 5 विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज को कावेम होज और जोशुआ दा सिल्वा ने संभाला. इन दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 149 रनों की दमदार साझेदारी हुई. लेकिन तभी 157 गेंदों की पारी में जोशुआ धैर्य खो बैठे और सात चौके से 79 रन बनाकर चलते बने. उनके अलावा कावेम होज ने 194 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 71 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दिन के अंत तक 89.4 ओवरों के खेल में आठ विकेट पर 266 रन बना डाले थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने सबसे अधिक चार विकेट झटके, जबकि दो विकेट जोश हेजलवुड ने भी चटकाए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को समेटकर पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-