ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक ठोक दिया. उन्होंने 311 गेंद में 17 चौकों की मदद से 200 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने चौथी बार टेस्ट में दोहरा शतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया में उनसे ज्यादा टेस्ट दोहरे शतक केवल रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमेन ने ही लगाए हैं. पोंटिंग ने छह और ब्रेडमैन ने 12 डबल सेंचुरी बनाई है. वहीं इस दोहरे शतक वाली पारी के जरिए स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. इन दोनों के टेस्ट में अब 29-29 शतक हो गए हैं. साथ ही वर्तमान में एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ अब सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा जिन्होंने 28 टेस्ट शतक बना रखे हैं. विराट कोहली के 27 टेस्ट शतक हैं.
स्टीव स्मिथ ने 155 पारियों में 29 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं ब्रेडमैन ने 80 पारियों में ही यह कमाल कर दिया था. टेस्ट में सबसे कम पारियों में 29 शतक लगाने में स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर (148 पारियां) के नाम आते हैं. स्मिथ ने मैथ्यू हेडन (166), सुनील गावस्कर (166) और रिकी पोंटिंग (169) को पीछे छोड़ा.
टेस्ट में क्या हुआ
पहले टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 598 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. स्मिथ के 200 रन के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 204 और ट्रेविस हेड ने 99 रन बनाए. हेड केवल एक रन से शतक से चूक गए और क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी. लाबुशेन 350 गेंद में 204 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे दिन लंच से पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 402 रन था.
लाबुशेन के आउट होने के साथ उनकी और स्मिथ की तीसरे विकेट के लिये 251 रन की साझेदारी का अंत हुआ. लाबुशेन को 132 और 194 रन के स्कोर रन पर जीवनदान मिला था. उनके जाने के बाद स्मिथ ने हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 197 रन जोड़े. वेस्ट इंडीज की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. जायडन सील्स और काइल मायर्स को एक-एक कामयाबी मिली.