ENG vs WI : रूट और स्मिथ की पारी से इंग्लैंड ने 54 रन पर 5 विकेट खोने के बाद किया पलटवार, तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मंडराया हार का संकट

ENG vs WI : रूट और स्मिथ की पारी से इंग्लैंड ने 54 रन पर 5 विकेट खोने के बाद किया पलटवार, तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मंडराया हार का संकट
ENG vs WI टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते जो रूट

Highlights:

ENG vs WI, 3rd Test Day 2 Stumps : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने किया पलटवार

ENG vs WI, 3rd Test Day 2 Stumps : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 376 रन

ENG vs WI, 3rd Test Day 2 Stumps : बर्मिंघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की लाज जो रूट, जैमी स्मिथ और क्रिस वोक्स ने मिलकर बल्ले से बचाई. वेस्टइंडीज के पहली पारी में 282 रन के जवाब में इंग्लैंड के एक समय 54 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद जो रूट ने 87 रन, जैमी स्मिथ ने 95 रन तो अंत में क्रिस वोक्स ने 62 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के पहली पारी में स्कोर को 376 रनों तक पहुंचा दिया. यहीं से वेस्टइंडीज की टीम के बार फिर से बैकफुट पर चली गई और वह 94 रनों से पिछड़ गई थी. इसके जवाब में दूसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 33 रन पर दो विकेट गिर गए और उनकी टीम इंग्लैंड से 61 रन पीछे है. जिससे अब मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत नजर आ रही है. जबकि विंडीज पर हार का संकट नजर आने लगा है. तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच इंग्लैंड अपने नाम कर चुकी है और अब सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी.


54 रन पर इंग्लैंड के गिरे 5 विकेट 


इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया और उसके लिए जो रूट (2) व ओली पोप (6) सुबह क्रीज पर आए. दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए सही नहीं रही और 10 रन बनाकर सबसे पहले पोप चलते बने. जबकि जो रूट ने एक छोर संभाला जबकि बेन स्टोक्स ने भी उनका साथ निभाया.54 पर 5 विकेट खोने वाली इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और रूट ने छठवें विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी निभाई. तभी स्टोक्स 69 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इंग्लैंड के नए नवेले विकेट कीपर जैमी स्मिथ ने रूट के साथ मोर्चा संभाला.

 

रूट, स्मिथ और वोक्स ने इंग्लैंड को बचाया 


रूट और स्मिथ के बीच सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन 12000 रनों के टेस्ट आंकड़ें को पार करने के बाद रूट 124 गेंदों में सात चौके से 82 रन बनाकर चलते बने. जबकि स्मिथ ने 109 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के से 95 रन बनाए और क्रिस वोक्स के साथ आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी से इंग्लैंड की वापसी करा दी. स्मिथ के अलावा क्रिस वोक्स ने 78 गेंदों में सात चौके से 62 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 376 रन बनाए और वेस्टइंडीज (282) पर 94 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक चार विकेट अल्जारी जोसेफ ने झटके.


संकट में वेस्टइंडीज 


94 रन से पीछे होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन के अंत में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट बिना खाता खोले पवेलियन चले गए. जबकि इसके बाद किर्क मैकेंजी भी आठ रन ही बना सके. जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए थे और वह अभी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है. इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटकर कम स्कोर को हासिल करके मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. जबकि वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीएप बचाने के लिए कमाल की बल्लेबाजी करनी होगी. वेस्टइंडीज के लिए दूसरे दिन के अंत तक 18 रन बनाकर मिकाइल लुईस और 5 रन बनाकर एलिक एथानाजे टिके हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics: बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे, मेडल की उम्मीद बरकरार, रेपेशाज से पेश करेंगे चुनौती
Paris Olympics 2024: बराबर पॉइंट लेकर भी मेडल राउंड में क्‍यों नहीं पहुंच पाए सरबजोत सिंह? जानिए 10 मीटर पिस्‍टल के क्‍वालिफिकेशन में कैसे टूटा भारत का सपना

Paris Olympic 2024 : बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का धमाकेदार आगाज, टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनलिस्ट को सीधे गेम में दी मात