वेस्ट इंडीज का इंग्लैंड दौरा 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. एंडरसन ने साल 2015 में अपना आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेला था. जिसके बाद से वह लगातार सिर्फ टेस्ट मैच खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट टेस्ट मैच को ही दिया है. एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच से पहले युवाओं से टेस्ट को ज्यादा तवज्जो देने की अपील की है.
टेस्ट खेलकर महान बने एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 10 जुलाई से लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इस मैच से पहले एंडरसन ने युवा खिलाड़ियों को वह गुरुमंत्र बताया जिसके जरिए उन्होंने खुद को इतना महान गेंदबाज बनाया. एंडरसन ने युवाओं से अपील की है कि वह सिर्फ टी20 की बजाय टेस्ट मैच पर भी ध्यान दें. क्योंकि आज वह जो कुछ भी हैं टेस्ट मैचों के कारण ही हैं. उनका मानना है कि टी20 में 4 ओवर की गेंदबाजी से पैसे तो कमाय जा सकते हैं लेकिन संतुष्टि नहीं मिलती. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें: