जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. संन्यास के बाद अब जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए नए रोल में नजर आने वाले हैं. वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. एंडरसन अब अगले दो टेस्ट मैचों के लिए गेंदबाजी मेंटॉर के रूप में इंग्लैंड टीम में शामिल हो गए हैं. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जुलाई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.
जेम्स एंडरसन बने मेंटर
जेम्स एंडरसन अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए रोल में नजर आएंगे. एंडरसन अब अगले दो मैचों के लिए गेंदबाजी मेंटॉर की जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. हालांकि आने वासी सीरीज के लिए उनकी यह भूमिका बनी रहेगी या नहीं इसका फैसला बोर्ड बाद में करेगा. माना जा रहा है कि एंडरसन को टेस्ट टीम में गेंदबाजी कोच और मेंटॉर की जिम्मेदारी मिल सकती है.
बता दें कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. लॉर्ड्स में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान पहली पारी में एंडरसन ने 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट निकाले थे. कुल मिलाकर अपने टेस्ट करियर में एंडरसन ने 704 विकेट हासिल किए. एंडरसन ने जिस मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था वह उसी पर अंतिम मुकाबला भी खेलने उतरे.
टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को पारी और 114 रन से हराया था. इस जीत बाद इंग्लिश टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. पहले टेस्ट में गस एटकिंसन ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने डेब्यू में कुल 10 विकेट चटकाए थे. उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: