नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में संपन्न हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे पर देखा जाए तो प्रमुख रूप से टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज हार के विलेन रहे. इसमें भारत के युवा विकेटकीपर बल्ल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन काफी ऊंच-नीच से भरा रहा. एक दिन वह शानदार पारी खेल रहे थे तो अगले दिन फिर से लापरवाही भरा शॉट खेलकर अपना विकेट फेंकते नजर आए. इस तरह पंत की बल्लेबाजी से चिंतित होकर भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे और इसका हल निकालेंगे.
हम जानते हैं कि पंत क्या कर सकता है
पंत की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में जहां उन्होंने शतक लगाया तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जब भारत को उनकी बल्लेबाजी सख्त जरूरत थी. उसी अहम समय पर वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शून्य पर आउट होकर चले गए थे. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना भी पड़ा था. इसी तरह पंत की उतार-चढ़ाव भरी बल्लेबाजी को देखते हुए गावस्कर ने सोनी सपोर्ट नेटवर्क पर बातचीत में कहा, "हम सब जानते हैं कि पंत क्या कर सकता है और उसके अंदर क्या काबिलियत है. हर एक दिन उसके प्रति हमारा नजरिया बदलता रहता है. एक दिन वह बहुत ही कमाल की पारी खेलता है लेकिन अगले दिन वह फिर से खराब शॉट खेलकर आउट हो जाता है."
पंत से द्रविड़ ने की होगी बात
गावस्कर ने आगे कहा, "इस तरह पंत की बल्ल्लेबाजी को देखें तो मेरा मन यह कहता है कि राहुल द्रविड़ जरूर उनके साथ बातचीत करके बताते होंगे कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं. उसे बस विकेट के बीच में खुद को समय देना है, जैसा उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था."