दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज जीत दोहरी खुशी लेकर आई. टीम इंडिया (Team India) ने एक तो ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की वहीं अब आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भी उसे इसका ईनाम मिला है. वेस्टइंडीज के क्लीन स्वीप की बदौलत भारतीय (Indian Team) टीम छह साल में पहली बार आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रही है. इस रेस में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है.
रेटिंग इंग्लैंड के बराबर, लेकिन कुल अंकों में भारत ने बाजी मारी
भारतीय टीम ने कोलकाता में रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरज में क्लीन स्वीप किया. इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है. भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं.
पाकिस्तान तीसरे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार, आईसीसी टीम रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरा स्थान पाकिस्तान के कब्जे में है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे और साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने छठे स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. जहां तक रेटिंग की बात है तो पाकिस्तान के 266, न्यूजीलैंड के 255, साउथ अफ्रीका के 253 और ऑस्ट्रेलिया के 249 रेटिंग अंक हैं. हालांकि भारतीय टीम के पास शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत करने का मौका है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. टीम इंडिया इस सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहती है तो इंग्लैंड पर उसकी बढ़त काफी बढ़ जाएगी.