नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले जा रहे 1000वें (1000th ODI) वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने महज 8 रन ही बना पाए. लेकिन इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर 5 हजार रन पूरे किए और इस मामले में वह भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) को पीछे छोड़कर सबसे आगे आ गए हैं. कोहली ने घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज 99 वनडे मैचों में 5 हजार के मुकाम को पार किया. जिसके चलते ऐसा करने वाले अब सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
दुनिया के सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को महज 176 रनों पर समेट दिया. जिसमें सबसे अधिक चार विकेट युजवेंद्र चहल और तीन विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए. इस तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 177 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और रोहित शर्मा व ईशान किशन के बीच 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई तभी रोहित 51 गेंदों में 60 रन बनाकर चलते बने और उसके बाद विराट कोहली भी 8 रन ही बना सके. हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में 5000 रन के मुकाम को पार कर लिया और अब भारतीय सरजमीं पर खेले गए 99 वनडे मैचों की 96 पारियों में उनके नाम 5002 रन हो गए हैं. जिसमें 19 शतक तो 25 अर्धशतक शामिल हैं. इस तरह सिर्फ सचिन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते कोहली घरेलू मैदान में सबसे तेज 5 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे क्रिकेट में अपने घरेलू मैदान में सबसे कम पारियों में 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज:-
96 पारियां - विराट कोहली
121 पारियां - सचिन तेंदुलकर
130 पारियां - जैक्स कैलिस
138 पारियां - रिकी पोंटिंग

