नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच आखिरी और तीसरे टी20 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले दो टी20 पर कब्जा कर चुकी है और पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में टीम की कोशिश अब क्लीन स्वीप पर है. भारत की तरफ से यहां बड़ा बदलाव हुआ है और पहली बार टीम में आवेश खान (Avesh Khan) का डेब्यू हो रहा है. आवेश खान को हाल ही में हुए नीलामी में 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. टीम में आज के मैच के लिए 4 बदलाव हुए हैं जिसमें आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है. वहीं रोहित शर्मा आज के मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे. आखिरी टी20 में पहली बार हमें गायकवाड़ और इशान किशन ओपनिंग जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में मेहमानों का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतर रही है. टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा टी20 मैच 8 रन से अपने नाम किया था, जबकि पहले मैच में उसने कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम को 6 विकेट से हराया था.
रोहित को भरोसा
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले दो मैचों से लेकर अब तक कुछ नहीं बदला है. गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही है. हमने चार बदलाव किए हैं जिमसें वॉल्श, फेबियन, ड्रेक्स और होप वापस आए हैं. हमने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फील्डिंग और बॉलिंग में हम खराब रहे. ऐसे में इस कंडीशन पर खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, शाय होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श