IND vs WI : टी20 सीरीज जीतने के बाद कोहली के मुरीद हुए कप्तान रोहित, कहा - उनकी पारी देख मजा आया

IND vs WI : टी20 सीरीज जीतने के बाद कोहली के मुरीद हुए कप्तान रोहित, कहा - उनकी पारी देख मजा आया

नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को रोमांचक मैच में 8 रन से धुल चटाई. इसके साथ ही भारत (Team India) ने अब तीन मैचों की सीरीज पर पहले दोनों मैच जीतने के साथ 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस तरह वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) का सूपड़ा साफ़ करने के बाद टी20 सीरीज में भी कब्जा जमाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि मैच में कोहली ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की, जिसे देखकर मजा आया.

कोहली की पारी से खुश कप्तान रोहित 
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार 52 रन और अंत में ऋषभ पंत के भी नाबाद 52 रन की बदौलत वेस्टइंडीज को 187 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से रोवमैन पॉवेल 68 रन नाबादऔर निकोलस पूरन 62 रन ने भी फिफ्टी जड़ी मगर अंत में वेस्टइंडीज को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा.  ऐसे में जीत के बाद रोहित ने कहा, "वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलना हमेशा ख़तरनाक होता है. हम जानते थे कि मैच अंत तक जाएगा और अंतिम गेंद तक टीम के अच्छे प्रदर्शन से मैं ख़ुश हूं. उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और संयम के साथ गेंदबाज़ी की. हमें उनकी क़ाबिलियत पर पूरा विश्वास है. विराट ने बढ़िया बल्लेबाजी की जो देखकर बहुत अच्छा लगा."

पंत-अय्यर ने शानदार अंत किया 
वहीं कोहली के बाद पंत ने जिम्मा संभाला और वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और 76 रनों की साझेदारी निभा डाली. अय्यर ने 18 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के से 33 रन बनाए. जबकि पंत अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने भी कोहली के बराबर 28 गेंदों में 52 रन बनाए.  जिसके बारे में रोहित ने कहा, "पंत और वेंकटेश ने पारी का अंत किया. इस उम्र में अपने कौशल पर आत्मविश्वास जताना और सारी भूमिकाओं को अच्छे से निभाना वेंकटेश की बहुत अच्छी बात है. अंत में उन्होंने मुझसे कहा कि वह गेंदबाज़ी करना चाहते हैं. हम अच्छी फ़ील्डिंग टीम बनना चाहते हैं. अगर हम वह कैच लपक लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता लेकिन हम इससे सीखेंगे और बेहतर होते जाएंगे."