IND vs WI: टेस्ट कप्तानी से लेकर विराट तक, रोहित ने दिया हर सवाल का जवाब, ये हैं 10 बड़ी बातें

IND vs WI: टेस्ट कप्तानी से लेकर विराट तक, रोहित ने दिया हर सवाल का जवाब, ये हैं 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज (OneDay Series) का आगाज होने वाला है. तीनों मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाएंगे. पहले वनडे से ठीक पहले रोहित शर्मा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम सवालों के जवाब दिए. रोहित (Rohit Sharma) ने यहां टीम कॉम्बिनेशन, ओपनिंग, फिनिशर, विराट कोहली (Virat Kohli) और कई अहम मुद्दों पर बात की. टीम इंडिया अपनी आखिरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी है, ऐसे में टीम पर दबाव है. लेकिन नए कप्तान के रूप में रोहित को पूरा भरोसा है कि, उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेगी. ऐसे में हम आपके लिए रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी और अहम बातें लेकर आए हैं.


2. कुलचा कॉम्बिनेशन में है दम
दोनों का होना हमारे लिए बेहद जरूरी है. दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जब जब दोनों साथ खेले कमाल हुआ. बीच में इसलिए बाहर हुए क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन अलग थी. लेकिन मेरे दिमाग में था कि दोनों को अंदर लाना है खासकर कुलदीप को. कुलदीप काफी समय से बाहर हैं. इसलिए हम धीरे धीरे उन्हें टीम में ला रहे हैं. उन्हें समय देने की जरूरत है. चहल ने अफ्रीका में खेला और कुलदीप की वापसी हुई है. ऐसे में दोनों को मौका देना बनता है. 


3. कोरोना से संक्रमित खिलाड़ियों में सुधार
देखिए जो भी हो रहा है उसपर हमारा कंट्रोल नहीं है. तीनों खिलाड़ियों को आईसोलेशन में रखा गया है और तीनों अच्छा कर रहे हैं. लेकिन अंतिम वक्त पर अगर बदलाव होता है तो किसी भी खिलाड़ी को आना पड़ सकता है. इसलिए सभी को यहां तैयार रहना होगा. 


4. इशान किशन करेंगे ओपनिंग, विराट ने अच्छा किया है
जब विराट कप्तान थे तब मैं उप-कप्तान था. हम दोनों एक ही तरह से सबकुछ देखते थे. टीम को पता है कि उनके अंदर क्या काबिलियत है. इसलिए हम सब ऐसे ही रहेंगे. हमें पता है क्या करना है और यहां कुछ भी ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लेकिन हां खेल में थोड़ा बहुत बदलाव जरूरी है जिसको लेकर हम बात कर चुके हैं. मैं यहां विराट के दिए गए चीजों को आगे बढ़ाऊंगा. पहले वनडे में मेरे साथ इशान किशन ओपनिंग करेंगे.


7. युवाओं को समय आने पर मौका मिलेगा
युवाओं को अचानक मौका नहीं दे सकते. सभी को मौका मिलेगा. हमारे पास टॉप तीन हैं. ऐसे में अभी समय है ऐसा करने के लिए. जो अच्छा करेगा वो खेलेगा. धवन ने अच्छा खेला लेकिन कोविड में फंस गए तो इशान को मौका मिलेगा. ऋतुराज भी कोविड में हैं तो दूसरे को मौका मिलेगा.


8. नए फिनिशर की तलाश
हां फिनिशर का रोल काफी अहम है. मैच का सबसे जरूरी समय यही होता है. हार्दिक ने धोनी के बाद बैटिंग की, जडेजा ने भी की. लेकिन हमें यहां बैकअप के तौर पर तैयारी करनी होगी. ऐसे में आपको मौके को भुनाना होगा. सालों से उस नंबर पर जिसने बैटिंग की उसपर दबाव होता है. इसलिए एक अच्छे खिलाड़ी की जरूरत है. लड़कों के पास मौका है.


9. टेस्ट कप्तानी में अभी समय
देखिए टेस्ट की कप्तानी छोड़ दीजिए. अभी कोई आइडिया नहीं. सिर्फ वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर फोकस है


10. अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं
मैं अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. वो बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. बैंगलोर में जब वो थे तब वो काफी मेहनत कर रहे थे. मैंने उनसे बात की थी और उन्हें अपना अनुभव बताया था. जब आप आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपका माइंडसेट अलग होता है. इसलिए आपको प्लानिंग करनी जरूरी है.