IND vs WI: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना की जंग जीते दो दिग्‍गज, दूसरे वनडे में हो सकती है वापसी

IND vs WI: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना की जंग जीते दो दिग्‍गज, दूसरे वनडे में हो सकती है वापसी

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies)के बीच बुधवार से खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले (ODI) से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है. टीम यहां पहले वनडे मुकाबला जीत चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे हैं. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया पर कोरोना (Corona) की मार पड़ी थी जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के सूत्रों ने एक्सक्लूसिव तौर पर बताया है कि शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने आईसोलेशन का समय पूरा कर लिया है और वो कोरोना से भी उबर चुके हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी अब ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध हैं. 

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पहले वनडे में दीपक हुड्डा और ईशान किशन को मौका मिला था. ऐसे में फिलहाल बीसीसीआई इन दोनों को हल्की ट्रेनिंग करवाएगी और देखेगी कि इनका प्रदर्शन कैसा रहता है. लेकिन कहा यही जा रहा है कि दोनों को तीसरे वनडे में ही मौका मिलेगा. वहीं टीम में आने के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. राहुल जहां निजी कारण से पहले वनडे में उपल्बध नहीं थे तो वहीं मयंक ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.