नई दिल्ली। अहमदाबाद ( Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए अपने क्रिकेट इतिहास के 1000वें वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. जिसमें भारत की तरफ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (4 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (3 विकेट) ने मिलकर 7 विकेट चटकाए. इससे वेस्टइंडीज की टीम 176 रन ही बना सकी और भारत ने आसानी से मैच को अपने नाम किया. ऐसे में बतौर पूर्णकालिक वनडे कप्तान बने रोहित शर्मा ने अपने पहले मैच में जीत के बाद टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हम अपने प्लान पर टिके रहें जिससे हमें जीत मिली.
रोहित ने जड़ी फिफ्टी
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 176 रन ही बना सकी और उसकी तरफ से पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ही सबसे अधिक 57 रन की पारी खेल सके. इसके बाद भारत ने 177 रनों के लक्ष्य को कप्तान रोहित शर्मा के 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के चलते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह 1000वें वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, "सच कहूं तो कई मौक़ों पर हमने अच्छा खेल दिखाया. हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं. हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे और मुझे बहुत ख़ुशी हुई. हम गेंद के साथ अधिक दबाव बना सकते थे और बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी विकेट बचाकर जीत सकते थे. हम इन मामलों में बेहतर होना चाहेंगे. लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाज़ी की, वह बहुत सराहनीय था. एक टीम के रूप में हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं. अगर टीम चाहती है कि हम कुछ बदलाव करें तो हम उससे कतराएंगे नहीं."
घर पर तैयारी कर रहे थे रोहित
रोहित ने अपनी फॉर्म के बारे में आगे कहा, "वनडे क्रिकेट में हमने पिछले कुछ समय में अच्छा किया है और मैं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती देना चाहता हूं. मैंने दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैं घर पर तैयारी कर रहा था. बल्लेबाज़ के तौर पर आपको लय पकड़नी होती है और प्रैक्टिस सेशन के बाद मुझे आत्मविश्वास था कि मैं अच्छा खेल दिखाऊंगा."
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ ही भारत ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जिसका दूसरा वनडे मैच भी इसी मैदान पर 9 फरवरी को खेला जाएगा. उसमें भी जीत हासिल कर भारत सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगा.

