IND vs WI : वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप तो टी20 में बादशाहत के साथ नंबर वन कप्तान बनेंगे रोहित

IND vs WI : वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप तो टी20 में बादशाहत के साथ नंबर वन कप्तान बनेंगे रोहित

नई दिल्ली। वनडे सीरीज (ODI Series) में वेस्टइंडीज (West Indies) का सूपड़ा साफ़ करने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) टी20 सीरीज (T20 Series) में भी क्लीन स्वीप करने की दहलीज पर खड़ी है. ऐसे में तीसरे वनडे के लिए बिना विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज (West Indies) पर जीत दर्ज करते हैं तो वह इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल जबकि दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे. जिनके नाम सबसे अधिक टी20 सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. इतना ही नहीं अगर भारत तीसरे टी20 में जीतता है तो आईसीसी टी20 रैंकिंग में उसे बादशाहत भी हासिल हो जाएगी.


इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पीछे है भारत 
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर दो के स्थान पर 268 अंको के साथ काबिज है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो मैचों की जीत के अंक अभी जुड़े नहीं है. टॉप पर काबिज इंग्लैंड की टीम भारत से सिर्फ एक अंक आगे हैं. ऐसे में भारत अगर क्लीन स्वीप करता है तो निश्चित तौर पर वह टी20 रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर आ जाएगा.

रोहित के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड 
इसके अलावा रोहित शर्मा अगर अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने में कामयाब होते हैं तो वह अपनी कप्तानी में चार लगातार टी20 सीरीज (न्यूनतम 3 मैचों की सीरीज) में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ करने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के तीसरे कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान भी 4 टी20 सीरीज (न्यूनतम 3 मैचों की सीरीज) में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ कर चुके हैं. जबकि सबसे आगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद सरफराज हैं. उनके नाम 5 लगातार टी20 सीरीज (न्यूनतम 3 मैचों की सीरीज) में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का रिकॉर्ड दर्ज है.