नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत (Team India) को बड़ा झटका लगा है. उसकी टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को 16 फरवरी, 2022 से कोलकाता में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को बाहर किये जाने की वजह बताते हुए कहा कि राहुल को 9 फरवरी को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ऊपरी बाएं हिस्से में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई, जबकि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अक्षर पटेल अभी भी रिहैब के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी अब अपनी चोट से पूरी तरह उबरने के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह चयनकर्ताओं ने टी20 टीम में रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को शामिल किया है.
पहला वनडे भी नहीं खेल सके थे राहुल
भारत की टी20 टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा.

