IND vs WI : रवि बिश्नोई के यादगार डेब्यू और रोहित की तूफानी बल्लेबाजी से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

IND vs WI : रवि बिश्नोई के यादगार डेब्यू और रोहित की तूफानी बल्लेबाजी से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) का सूपड़ा साफ़ करने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का विजयी अभियान नहीं रुका और उसे पहले टी20 में कैरिबियाई टीम को 6 विकेट से धोया. रवि बिश्नोई के यादगार डेब्यू से दमदार गेंदबाजी के चलते भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले 157 रन के स्कोर पर रोका और उसके बाद 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 19 गेंदों में 40 रनों की धाकड़ पारी खेली और शुरू में ही मैच को हल्का बना दिया था. इस तरह भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

रोहित ने लगाए 3 छक्के और 4 चौके 
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की और पॉवरप्ले के 6 ओवर में ही 58 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. जिसमें रोहित शर्मा ने शुरू में धमाकेदार चौके और छक्के लगाए. हालांकि पारी के 8वें ओवर में 64 रन के स्कोर पर रोहित चेस का शिकार बन गए और 19 गेंदों में 40 रन के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. इसके बाद ईशान किशन (35) और विराट कोहली (17) हालांकि शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. इन दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत भी 8 रन बनाकर चलते बने. हालांकि सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों में 34 रन और वेंकटेश अय्यर ने अंत में छक्का मारकर नाबाद 13 गेंदों में 24 रनों की पारी से टीम को मैच जिता दिया. इस तरह भारत ने आसानी से 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

भुवनेश्वर की शानदार शुरुआत  
मैच में इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके चलते भारतीय तेज गेंदबाजों में शुरुआत में विकेट से स्विंग प्राप्त की और वेस्टइंडीज को पहले ओवर में ही शुरुआती झटका दिया. भारत की तरफ से पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग को 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया था. इसके बाद 51 रन के स्कोर पर पारी के 7वें ओवर में 31 रन बनाकर काइल मेयर्स भी चलते बने.

 

पूरन ने खेली 61 रनों की तूफानी पारी 
जहां एक तरफ विकेट गिर रहे थे पूरन ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और अपनी 61 रनों की पारी के दौरान 43 गेंदों में 4 छक्के और 5 छक्के बरसाए. जिसके चलते उनकी टीम को 90 रन पर 5 विकेट गिरने से थोड़ी राहत मिली. पूरन के अलावा वेस्टइंडीज के लिए अंत में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी 19 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए और वेस्टइंडीज एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच सका. भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल डेब्यू करने वाले रवि ने डाला और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षल ने भी 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए.