IND vs WI : 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को रौंद टीम इंडिया ने चखा साल की पहली जीत का स्वाद

IND vs WI : 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को रौंद टीम इंडिया ने चखा साल की पहली जीत का स्वाद

नई दिल्ली। अहमदाबाद ( Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की घातक गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को आसानी से 6 विकेट से रौंद डाला. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर हाल ही में मिली तीन वनडे मैचों में तीन हार के बाद नए साल 2002 में पहली जीत का स्वाद भी चखा है. भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चहल ने चार तो सुंदर ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर डाला. जिसके चलते उनकी टीम ने भारत को 177 रनों का छोटा लक्ष्य दिया और उसे टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के चलते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह बतौर पूर्णकालिक वनडे कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने दमदार जीत से वनडे क्रिकेट में आगाज भी किया.  

रोहित ने जड़ी फिफ्टी 
1000वें वनडे मैच में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और रोहित शर्मा व ईशान किशन के बीच 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई तभी रोहित 51 गेंदों में 60 रन बनाकर चलते बने और उसके बाद विराट कोहली भी 8 रन ही बना सके. इस तरह लगातर दो झटके लगने के बाद ईशान किशन भी ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल सके और वह 28 रन बनाकर चलते बने. हालांकि 115 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में पंत भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और वह भी 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद सूर्य कुमार यादव (34 रन नाबाद) और अपने करियर का डेब्यू मैच खेलने वाले दीपक हुड्डा (26 रन नाबाद) ने आसानी से भारत को 28 ओवर में जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

भारत ने जीता था टॉस 
मैच में इससे पहले भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच में नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप (8 रन) ने पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. पहली सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती पावरप्ले में एक विकेट पर 39 रन ही बना सकी.

 

चहल ने दो गेंदों पर लगातार लिए दो विकेट 
निकोलस पूरन (18 रन) रंग में नजर आ ही रहे थे कि रोहित ने 20वें ओवर में गेंद युजवेंद्र चहल को थमाई जिन्होंने अपने शुरुआती ओवर में ही लगातार दो गेंदों पर पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड का चलता कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद चहल ने शमार ब्रुक्स (10 रन) को शिकार बनाया, जिन्हें विकेट के पीछे पंत ने लपका. यह तीसरी बार हुआ जब मैदानी अंपायर के नकारने के बाद भारत ने रिव्यू  का सहारा लिया जो सफल रहा.

 

स्पिनरों ने चटकाए 7 विकेट 
इस तरह 6 विकेट गिरने के अगले ही ओवर में पंत ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अकील हुसैन का शानदार कैच पकड़ा. वह खाता खोलने में नाकाम रहे. हुसैन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में सात विकेट पर 79 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. तभी पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और टीम में वापसी कर रहे फैबियन ऐलन ने शानदार 78 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. होल्डर 57 रन तो ऐलन 29 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद चहल ने अल्जारी जोसेफ को आउट कर चौथा विकेट लिया और वेस्टइंडीज की पारी को 176 रन पर समेत दी. चहल ने सबसे अधिक 4 तो सुंदर ने 3 विकेट लिए. जबकि दो विकेट प्रसिद्द कृष्णा और एक विकेट सिराज के नाम रहा.