IND vs WI: तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन में होगी दिग्‍गज बल्‍लेबाज की वापसी! सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

IND vs WI: तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन में होगी दिग्‍गज बल्‍लेबाज की वापसी! सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

अहमदाबाद. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया (Team India) ने पहला मैच छह विकेट से अपने नाम किया और फिर दूसरे वनडे में 44 रन की जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाएगा और सीरीज पर कब्‍जा जमाते ही कप्‍तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन में धुरंधर बल्‍लेबाज की वापसी होगी. रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा, आखिरी वनडे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी होनी चाहिए.

हार भी जाएं तो फर्क नहीं पड़ता 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी को कोविड संक्रमण हो गया था. हालांकि दूसरे वनडे से एक दिन पहले ही वो इससे उबर गए थे. धवन टी20 और टेस्‍ट टीम का नियमित हिस्‍सा नहीं हैं ऐसे में उन्‍हें वनडे टीम में ही शामिल किया गया है. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, शिखर अगले मैच में वापसी करेंगे. कुछ नई चीजें करने की कोशिश में अगर हम कुछ मैच हार भी जाएं तो फर्क नहीं पड़ता. क्‍योंकि भविष्‍य के बारे में सोचते हुए फैसले लेना अहम है. हम देखेंगे कि तीसरे वनडे के लिए सही संयोजन क्‍या रहेगा. जहां तक धवन की फॉर्म की बात है तो उन्‍होंने अपनी पिछली नौ पारियों में पांच अर्धशतक लगाए हैं. धवन के नाम 148 वनडे मैचों में 45.80 की औसत से 6274 रन दर्ज हैं. इनमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

टीम को इसी मैच्‍योरिटी की जरूरत 
मैच के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, हमें दूसरे वनडे में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच बढि़या साझेदारी हुई. हमें इसी तरह की परिपक्‍वता की जरूरत है. हमने सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया जो अहम था. गेंद के साथ भी हम शानदार रहे. सभी खिलाडि़यों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इन बल्‍लेबाजों का ऐसे हालात में प्रदर्शन करना अहम है. इस प्रदर्शन से आप उनका आकलन कर सकते हैं. इस पारी से सूर्यकुमार यादव को काफी आत्‍मविश्‍वास मिलेगा. पिच बल्‍लेबाजी के लिए आसान नहीं थी ऐसे में उन्‍होंने वही किया जो टीम को उनसे चाहिए था. ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने को लेकर रोहित ने कहा, मुझसे हर कोई कह रहा था कि कुछ अलग करो, तो ये अलग ही था. ऋषभ को ओपनिंग में देखकर लोग खुश हुए होंगे, लेकिन ये स्थायी समाधान नहीं है. अगले मैच में शिखर की वापसी होगी और उन्हें भी गेम टाइम की जरूरत है.