IND vs WI: रोहित की परेशानी दूर करने आगे आया ये दिग्‍गज, कहा-जब जरूरत पड़ेगी गेंदबाजी करने को तैयार हूं

IND vs WI: रोहित की परेशानी दूर करने आगे आया ये दिग्‍गज, कहा-जब जरूरत पड़ेगी गेंदबाजी करने को तैयार हूं

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) अपने कप्तान को लेकर विवादों में था, लेकिन टीम के लिए इससे भी बड़ी चिंता फिलहाल छठा गेंदबाजी ऑप्शन (6th Bowling Option) ढूंढना है. पिछले 2 सालों से भारतीय टीम को छठे गेंदबाजी ऑप्शन के न मिलने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो हम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भी देख चुके हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट और टीम से उनके बाहर जाने से ये चिंता और बढ़ गई. इस बीच वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी टीम में लाया गया लेकिन इसके बावजूद भी ये दिक्कत खत्म होने का नाम नहीं ले रही. लेकिन अब लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को इस चिंता का फॉर्मूला मिल गया है. बुधवार से भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में मैच से पहले टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम सवालों के जवाब दिए.


पहले वनडे में चमके सूर्य
पहले वनडे मुकाबले में वैसे तो कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल किया और 60 रन बनाए लेकिन इसके अलावा डेब्यू करने वाले बल्लेबाज दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल किया और टीम को जीत तक ले गए. सूर्यकुमार यादव ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली. वहीं हुड्डा ने अपने डेब्यू मुकाबले में 32 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. सूर्यकुमार अपने अलग शॉट्स और पिच पर आते ही कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. वो कभी भी दबाव में नजर नहीं आते. ऐसे में गेंदबाजी में उनका देखना काफी दिलचस्प हो सकता है.