नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के सौवें टेस्ट में उतरने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने घरेलू जमीन पर अपना 100वां वनडे मैच खेलने की उपलब्धि जरूर हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में बुधवार को शुरू हुए दूसरे वनडे में मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर 100 वनडे मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली है. हालांकि जहां तक घरेलू जमीन पर 99 मैचों के प्रदर्शन की बात है तो इस मामले में कोहली मीलो आगे हैं और सचिन तेंदुलकर सेलेकर रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और क्रिस गेल जैसे दिग्गज भी उनके काफी पीछे हैं.
टॉप-10 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी
दरअसल, विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर जो 99 मैच खेले उनमें उन्होंने 96 पारियों में 19 शतकों की मदद से 5002 रन बनाए. घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में 5000 रनों का आंकड़ा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले वनडे में छुआ था. इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने 99 वनडे की 96 पारियों में 13 शतकों की मदद से 4231 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकीपोंटिंग आठवें और वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल दसवें स्थान पर हैं. घरेलू जमीन पर 99 मैचों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर बनी इस सूची में सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के हैं. भारत से कोहली और सचिन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का एक-एक बल्लेबाज शामिल है.
घरेलू जमीन पर 99 वनडे खेलने के बाद सर्वाधिक रन
1. विराट कोहली: भारत, 96 पारी, 5002 रन, 19 शतक
2. सचिन तेंदुलकर: भारत, 96 पारी, 4231 रन, 13 शतक
3. डीन जोंस: ऑस्ट्रेलिया, 96 पारी, 3746 रन, 4 शतक
4. रोस टेलर: न्यूजीलैंड, 91 पारी, 3741 रन, 11 शतक
5. तमीम इकबाल: बांग्लादेश, 98 पारी, 3614 रन, 7 शतक
6. एमएस धोनी: भारत, 89 पारी, 3592 रन, 6 शतक
7. एडम गिलक्रिस्ट: ऑस्ट्रेलिया, 95 पारी, 3533 रन, 8 शतक
8. रिकी पोंटिंग: ऑस्ट्रेलिया, 97 पारी, 3497 रन, 6 शतक
9. जैक्स कैलिस: साउथ अफ्रीका, 95 पारी, 3468 रन, 4 शतक
10. क्रिस गेल: वेस्टइंडीज, 97 पारी, 3412 रन, 5 शतक

