IND vs WI: विराट ने रोहित शर्मा से कहा-मैं बोल रहा हूं, रिव्‍यू ले, कप्‍तान ने मान ली बात लेकिन फिर...

IND vs WI: विराट ने रोहित शर्मा से कहा-मैं बोल रहा हूं, रिव्‍यू ले, कप्‍तान ने मान ली बात लेकिन फिर...

कोलकाता. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्‍टइंडीज (West Indies) को मात दी, लेकिन इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्‍तान के बीच दिलचस्‍प बातचीत भी स्‍टंप माइक में दर्ज हो गई. इस बातचीत में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली कप्‍तान रोहित शर्मा को ये भरोसा दे रहे हैं कि वो रिव्‍यू ले लें. ये घटना मैच के आठवें ओवर की है जब रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) की गेंद पर रोस्‍टन चेस के खिलाफ रिव्‍यू लिया गया.

कोहली बोले, दो आवाज आई हैं... 
दरअसल, आठवें ओवर में रवि बिश्‍नोई ने रोस्‍टन चेस को गुगली गेंद कराई जो टप्‍पा पड़ने के बाद लेग स्‍टंप के बाहर गई जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पकड़ लिया और स्‍टंप बिखेर दिए. इस दौरान जब गेंद बल्‍ले के पास से गुजरी तब एक आवाज सुनाई दी जिसे लेकर असमंजस की स्थिति हो गई. रवि बिश्‍नोई और अन्‍य खिलाडि़यों ने जोरदार अपील की लेकिन फील्‍ड अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने वाइड का इशारा कर दिया. रोहित रिव्‍यू लेने पर कोई फैसला नहीं कर पा रहे थे और इस दौरान कोहली रोहित के पास आए और कहा कि 'दो आवाज आई है. मैं बोल रहा हूं, तू रिव्‍यू ले'. इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा ने रिव्‍यू ले लिया.

फिर बिश्‍नोई का ही शिकार बने रोस्‍टन 
हालांकि टीवी रीप्‍ले में साफ नजर आया कि न तो गेंद ने बल्‍ले का किनारा लिया और न ही ऋषभ पंत स्‍टंप आउट कर सके. दरअसल, गेंद बल्‍लेबाज रोस्‍टन चेस के पैड से लगकर निकली थी. इसके बाद अंपायर का वाइड बॉल का निर्णय थर्ड अंपायर ने बदल दिया. हालांकि इस दौरान भारत को रिव्‍यू नहीं गंवाना पड़ा क्‍योंकि रोहित शर्मा के डीआरएस सिग्‍नल देने से पहले ही टीवी अंपायर ने मैदानी अंपायर की प्रतिक्रिया पर रेफरल दे दिया था. ऐसे में रोस्‍टन चेस इस गेंद पर बाल-बाल बच गए हालांकि वेस्‍टइंडीज का ये बल्‍लेबाज रवि बिश्‍नोई का ही शिकार बना जिन्‍होंने अपने अगले ओवर में उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का पहला विकेट हासिल किया.