IND vs WI : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 'Playing XI' में पोलार्ड ने किया बड़ा बदलाव

IND vs WI : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 'Playing XI' में पोलार्ड ने किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 (T20 Cricket) मैचों का दूसरा मैच भी कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. जिसके लिए वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में पहला टी20 मैच जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि वेस्टइंडीज ने फैबियन एलन की जगह जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आए थे. जिसके बाद दूसरे टी20 में भी वही ओपनर की भूमिका निभाएंगे. जबकि तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसके बाद नंबर चार पर सूर्य कुमार यादव के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की बात करें तो वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. जबकि उसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को टीम से जोड़ा गया है. जबकि अंत में हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.

पहले टी20 का हाल 
भारत ने पहले टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज को 157 रन के स्कोर पर रोक दिया था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू में ही 19 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया था. हालांकि विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था और वह सिर्फ 17 रन ही बना सके थे. जबकि अंत में सूर्यकुमार यादव ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को आसानी से 6 विकेट से जीत दिला दी थी. इतना ही नहीं इस मैच में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में दो विकेट लेकर सिर्फ 17 रन दिए थे. जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था.

 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (wk), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (c), रोस्टेन चेस, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कोट्रेल