नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 8 रन से जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की सीरीज में जहां 2-0 से कब्जा जमाया. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने जीत का शतक यानी 100वीं टी20 जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने अभी तक खेले गये 155 टी20 मैचों में 100 मैच जीतकर अपने नाम किए. जिसके चलते भारत का जीत प्रतिशत अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक हो गया है और उसने इस मामले में पाकिस्तान (Pakistan) को भी पछाड़ दिया है.
सबसे आगे निकला भारत
गौरतलब है की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने भारत से ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन इसमें सिर्फ पाकिस्तान के नाम ही भारतीय टीम से ज्यादा जीत हैं। पाकिस्तान को अभी तक खेले 189 मैच में 118 जीत मिली है। इस तरह 100 से ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में भारत का जीत प्रतिशत 64.51 सबसे बेहतर है। जबकि इसके बाद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 62.4 है. वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके नाम 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 68 जीत और 82 हार शामिल है. ऐसे में देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 मैचों को अपने नाम करने में सबसे माहिर टीम इंडिया ही है.
इस तरह हासिल की 100वीं जीत
बता दें कि वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी कजा जमा लिया है. दूसरे टी20 में भारत ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के 52-52 रनों की पारी से वेस्टइंडीज को 187 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी और उसे रोमांचक मैच में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते उसके हाथ से टी20 सीरीज भी निकल गई. ऐसे में अब 20 फरवरी को होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले को जीतकर जहां वेस्टइंडीज घर जाना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया वनडे सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने उतरेगी. हालांकि इस मैच के लिए टीम इंडिया में कोहली उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें रेस्ट दिया गया है और वह घर जा चुके हैं.

