बीच ट्रैफिक में फंसे इरफ़ान पठान ने देखी अपने चेहते खिलाड़ी की डेब्यू पारी, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

बीच ट्रैफिक में फंसे इरफ़ान पठान ने देखी अपने चेहते खिलाड़ी की डेब्यू पारी, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से 6 विकटों से जीत दर्ज की. इस तरह भारतीय क्रिकेट इतिहास के 1000वें वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने भी अंत में शानदार पारी खेली और नाबाद रहे. इस तरह हुड्डा के ही राज्य बडौदा से कि क्रिकेट खेलने वाले उनके ख़ास दोस्त इरफ़ान पठान ने एक शानदार किस्सा शेयर किया है. हुड्डा का जब टीम इंडिया के लिए चयन हुआ था तब भी इरफ़ान ने ख़ुशी जाहिर की थी और अब उनकी डेब्यू पारी देखने के लिए इरफ़ान ने बीच ट्रैफिक में अपना टेबलेट खोलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली पारी का आनंद लिया.

हुड्डा अंत तक रहे नाबाद 
गौरतलब है कि हुड्डा ने अपने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम इंडिया के लिए सूर्य कुमार यादव के साथ अंत में 5वें विकेट के लिए 62 रनों को साझेदारी निभाई और भारत ने 28 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर डाला. इस दौरान हुड्डा ने स्थिति के अनुसार 32 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली और दो शानदार चौके मारे. जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा.

मैं हुड्डा की पारी मिस नहीं कर सकता 
इस तरह हुड्डा जब बल्लेबाजी करने आए तब इरफ़ान पठान ट्रेवल कर रहे थे और बीच ट्रैफिक में अपनी कार में फंसे हुए थे. ऐसे में अपने चेहते खिलाड़ी का डेब्यू देखने के लिए उन्होंने अपने टैबलेट को ऑन किया और हुड्डा की पारी को चीयर किया. जिसको लेकर इरफ़ान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उसकी(हुड्डा) पारी को किसी भी कीमत पर मिस नहीं कर सकता हूं. इरफ़ान ने ये तस्वीर कार में ही बैठकर ली, जिसमें सामने काफी ट्रैफिक नजर आ रहा है. हालंकि इरफ़ान कहां पर थे और किस जगह जा रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी.