नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Team India) में जबसे विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया वनडे कप्तान बनाया गया था. तबसे इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दरार होने की बात को लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स सामने आई थी. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ जब पहले वनडे मैच में बतौरपूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरें तो उन्होंने हर कदम पर रोहित का साथ निभाया. जिसके चलते कोहली का रोहित को समझाना और एक DRS के फैसले पर कोहली द्वारा रोहित की मदद करने जैसी चीजों ने दिखा दिया कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दरार जैसी कोई चीज नहीं है. इसी बात पर जोर देते हुए भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने अब उन्हीं मीडिया रिपोर्ट्स को लताड़ लगाते हुए कहा कि सिर्फ रोहित और कोहली ही जानते हैं कि सचाई क्या है. ऐसी रिपोर्ट सिर्फ अफवाह फैलाती हैं.
DRS लेने में रोहित का कोहली ने दिया साथ
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान युजवेंद्र चहल की एक गेंद बल्लेबाजी कर रहे शमर ब्रूक्स के बल्ले का बाहरी किनारा छुकर निकली और विकेट कीपर के दस्ताने में जाकर समा गई. जिसके बाद रोहित ने ऋषभ पंत से पूछा कि गेंद बल्ले से लगी है कि नहीं जिसके बाद कोहली आए और उन्होंने रोहित शर्मा को डीआरएस के लिए बोला फिर राोहित ने डीआरएस की मांग की जिसमें पता चला कि शमर ब्रूक्स आउट हैं.
भड़क उठे गावस्कर
इस घटना को देखते हुए मैच के बाद गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "वे साथ क्यों नहीं रहे होंगे. वे भारत के लिए खेल रहे हैं. ये सभी बातें जो आप आम तौर पर इन दो खिलाड़ियों के बारे में विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार या कथित तौर पर सुनते है कि उनके बीच अच्छी तालमेल नहीं है ये सब अफवाएं है. वास्तव में यह दोनों खिलाड़ी इसकी परवाह भी नहीं करते. आप जानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है और आप इस तरह के अफवाहों की परवाह भी नहीं करते क्योंकि आप खुद जानते हैं कि सच्चाई क्या है."

