नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद (Ahemdabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. जहा वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और रोहित शर्मा (Rohit Sharm) 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन चले गए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए दोनों 18-18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद भारत का मिडिल आर्डर लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन फिर चौथे विकेट के लिए आए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने भारत को एक अच्छी पोजिशन पर पहुंचाया. इसके बाद वशिंगटन सुंदर ने 24 और दीपक हुड्डा ने 29 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 64 रनों पर अपना विकेट गंवाया लेकिन वह एक खास रिकार्ड को अपने नाम कर गए.
सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव को जब भी टीम में जगह मिली है उन्होंने अपने आप को साबित किया है. सूर्य ने हर बार मिडिल ऑर्डर में कमाल दिखाया है. सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में उन्होंने 34 रनों की पारी खेली थी टीम इंडिया को जीत सौंपी थी. ऐसे में जब दूसरे मैच में टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उन्होंने खुद को साबित किया और महत्तवपूर्ण 64 रन बनाए. ऐसा करके सूर्यकुमार यादव अपनी लगातार 6 पारियों में 30 रन पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे की पहली 6 पारियों में से सभी में 30 प्लस का स्कोर किया है. अपने वनडे करियर में खेली अब तक 6 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 31*, 53,40, 39, 34* और 64 रन बनाए हैं. यानी, उनके नाम अब तक दो अर्धशतक दर्ज है.

