विराट- धोनी भी छूटे पीछे, भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान बने रोहित शर्मा, मॉर्गन- विलियमसन की लिस्ट में हुए शामिल

विराट- धोनी भी छूटे पीछे, भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान बने रोहित शर्मा, मॉर्गन- विलियमसन की लिस्ट में हुए शामिल

नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में वेस्टइंडीज (West Indies) का सूपड़ा साफ करने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज (T20 Series) में भी वेस्टइंडीज पर क्लीन स्पीप कर दिया है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे और आखिरी टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर 17 रन से जीत दर्ज की. ऐसे में अब रोहित टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल जबकि दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने टी20 सीरीज में सबसे अधिक क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. इतना ही नहीं इस जीत के साथ भारत को आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. भारत अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. 


घर पर भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान रोहित
रोहित शर्मा यहां घर पर खेले गए टी20 मैचों में भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने यहां विराट कोहली, एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है और 15 में से 14 मैचों में जीत हासिल कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लिस्ट में इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन पहले और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. इसी के साथ भारत ने टी20 में लगातार 9वीं जीत भी हासिल कर ली है.


रोहित का कमाल
भारत का रोहित शर्मा की कप्तानी में यह 25वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. इस मैच में भारत को 21वीं जीत मिली. उनका सक्सेस रेट करीब 84 प्रतिशत है. वहीं उनकी कप्तानी में भारत को लगातार 9वीं टी20 जीत भी मिली है. इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बराबर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के अश्गर अफगान 12 जीत के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं. वहीं वेस्टइंडीज के सामने भारत की यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है. दोनों टीमों के बीच यह 7वीं टी20 सीरीज थी जिसमें से भारत 5 बार जीता है और कैरेबियाई टीम ने दो सीरीज अपने नाम की हैं.

3-0 से टी20 सीरीज पर कब्जा

भारत बनाम वेस्टइंडीज - आखिरी चार टी20 सीरीज:
2018 (भारत): भारत 3-0 से जीता
2019 (वेस्टइंडीज): भारत 3-0 से जीता
2019 (भारत): भारत 2-1 से जीता
2022 (भारत): भारत 3-0 से जीता