इन दो खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह तो भड़क उठा भारतीय दिग्गज, कहा- सेलेक्टर्स ने दिमाग नहीं लगाया

इन दो खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह तो भड़क उठा भारतीय दिग्गज, कहा- सेलेक्टर्स ने दिमाग नहीं लगाया

नई दिल्ली। श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चयन से साफ हो गया है कि टीम एक नए युग की ओर बढ़ रही है. इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा सहित चार सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. विराट कोहली के पद से हटने के बाद भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने के बाद शुभमन गिल, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर को टीम में ज्यादा समय मिलना तय है. साहा के बाहर होने के साथ, केएस भरत विकेटकीपिंग विभाग के लिए ऋषभ पंत के स्थायी डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं.

टीम चयन ने खुश नहीं वेंगसरकर

हालांकि, पूर्व भारतीय चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर टीम चयन से प्रभावित नहीं हैं और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को शामिल नहीं करने के फैसले पर सवाल उठाया. वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं पर टीम का चयन करते समय दिमाग नहीं लगाने और दोनों युवाओं का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया. वेंगरसरकर ने कहा कि, ऐसा लगता है कि जब टीम का चयन किया जाता है तो दिमाग का इस्तेमाल नहीं होता है. कोई ऋतुराज और को कैसे मना कर सकता है, जो घरेलू सर्किट में दो सबसे शानदार स्कोरर हैं? टीम को देखते हुए, कुछ खिलाड़ी, हालांकि प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत कुछ नहीं किया है. हर खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह बनाने दें और इसे हल्के में न लें. ऋतुराज और सरफराज टीम में खेलने के हकदार हैं. चयनकर्ता भारत के लिए उनका चयन नहीं करके उनका मनोबल गिरा रहे हैं.


फॉर्म में ऋतुराज और सरफराज