'घर पर बच्चे हैं', गौतम गंभीर ने क्रिकेट के मैदान में होने वाले झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उम्र के साथ मेरे अंदर...

'घर पर बच्चे हैं', गौतम गंभीर ने क्रिकेट के मैदान में होने वाले झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उम्र के साथ मेरे अंदर...
टीम इंडिया की एक जीत के बाद गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने कहा कि अभी भी जोर का गुस्सा आता है

टीम इंडिया के हेड कोच हैं गौतम गंभीर

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मैदान में हमेशा अपने चेहरे पर गंभीर एक्सप्रेशन बनाए रहते हैं. जब तक टीम इंडिया जीत नहीं जाती गंभीर के अंदर का जोश बाहर नहीं आता. इतना ही नहीं गंभीर काफी गुस्सैल क्रिकेटर भी रहे और मैदान के अंदर उनकी अक्सर खिलाड़ियों से तनातनी हो जाती थी. उनका गुस्सा भी किसी से कम नहीं है और वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से भी बीच मैदान मे भिड़ चुके हैं. गंभीर से जब उनके गुस्से को लेकर सवाल किया गया तो अब उन्होंने कहा कि जब भी मैदान मे फाइट की बात आती है ना तो सबसे पहले ख्याल आता है कि घर में बच्चे हैं.

मेरे अंदर अभी भी काफी गुस्सा है लेकिन अब एक बदलाव आ चुका है. जब भी मैं लड़ाई करने जा रहा होता हूं तो सबसे पहले ख्याल आता है कि घर में बच्चे हैं. मेरे ख्याल से कहीं न कहीं ये सब कुछ उम्र बढ़ने के साथ आया है.

गंभीर का कोहली से भी हुआ था झगड़ा

गंभीर की बात करें तो अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान उनके कई खिलाड़ियों से पंगे हुए. जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से उनका झगड़ा काफी चर्चा में रहा. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंटस के साथ जब वो बतौर मेंटोर काम कर रहे थे तो बीच मैदान आईपीएल के दौरान विराट कोहली से पंगा हुआ था. इस तरह गंभीर मैदान में अपनी फाइट के लिए भी काफी फेमस हैं.

गंभीर कब बने टीम इंडिया के हेड कोच ?

साल 2024 में टीम इंडिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो राहुल द्रविड का कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने पहले आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया. इसके बाद एशिया कप 2025 भी जीता. अब गंभीर भारत को अपनी कोचिंग में 2026 टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी जिताना चाहेंगे.