भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. उसने पहली बार घर पर खेलते हुए वेस्ट इंडीज को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पारी और 140 रन से हराया. इस नतीजे का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है. इसमें भारत को फायदा हुआ है और वह टॉप की टीमों के करीब है.
भारतीय टीम वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसके नाम छह मैच में तीन जीत और 55.56 पॉइंट पर्सेंटेज है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज से पहले भी तीसरे नंबर पर ही थी लेकिन तब उसके पास 46.67 पॉइंट पर्सेंटेज ही थे. उसने इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी. लेकिन इंग्लैंड को दो अंक स्लो ओवर रेट के चलते गंवाने पड़े थे. इससे भारतीय टीम उससे ऊपर रही.
WTC points table 2025-27 में कौनसी टीमें सबसे ऊपर
अभी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया के 100 पॉइंट पर्सेंटेज है तो श्रीलंका के 66.67 पॉइंट पर्सेंटेज है. वहीं वेस्ट इंडीज की हालत खराब है. वह लगातार चौथा टेस्ट इस साइकल में गंवा चुका है. उसे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी.
WTC 2025-27 में भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत ने वर्तमान डब्ल्यूटीसी साइकल में लगातार दूसरी जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड को दी ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में हराया था. इसके बाद अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज को पीटा. भारत और विंडीज टीम के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.