IND vs WI, 1st Test: भारत ने 448/5 के स्‍कोर पर घोषित की पहली पारी, तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले लिया फैसला, 286 रन से बनाई बढ़त

IND vs WI, 1st Test: भारत ने 448/5 के स्‍कोर पर घोषित की पहली पारी, तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले लिया फैसला, 286 रन से बनाई बढ़त
रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

भारत ने पांच विकेट पर 448 रन के स्‍कोर पर पहली पारी घोषित की.

भारत की पहली पारी में तीन शतक लगे.

भारत ने अहमदाबाद टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 448/5 के स्‍कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत विंडीज टीम की दूसरी पारी से हुई. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत भारत ने वेस्‍ट इंडीज पर 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

केएल राहुल ने कितने दिन बाद घर में टेस्‍ट शतक लगाया

 

बीते दिन राहुल और गिल ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की थी. राहुल ने मैच के पहले दिन ही फिफ्टी लगा दी थी, जिसे उन्‍होंने दूसरे दिन शतक में बदला. उन्‍होंने 3211 दिन के बाद घर में टेस्‍ट शतक लगाया.

जुरेल और जडेजा के बीच कितने रनों की पार्टनरशिप हुई थी?

उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक लगाया. उन्‍होंने रवींद्र जडेजा के साथ 206 रन की बड़ी पार्टनरशिप की थी.

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलने को बहन की शादी में नहीं जा सके, यूं दी बधाई