IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्ट इंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद में आमने सामने है. टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और पहले बैटिंग चुनी. वेस्ट इंडीज की टीम दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी है. वहीं भारतीय टीम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज दो तेज गेंदबाज है. जबकि रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भारत के पास तीन स्पिनर्स के विकल्प हैं.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स
भारतीय कप्तान ने क्या कहा?
शुभमन गिल ने कहा कि साल खत्म होने से पहले हमें चार टेस्ट (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं और हम चारों जीतना चाहेंगे. तैयारी अच्छी रही है. सभी बेहतरीन लय में हैं, बस रेड बॉल को लेकर अपनी मानसिकता को ढालना है.यह बहुत अच्छी पिच लग रही है. टॉस हारने से निराश नहीं हूं, यह कवर्स में रही है और शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. हमारे पास दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं. तीन स्पिनर जडेजा, वाशिंगटन और कुलदीप, और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी हैं.
गिल के लिए क्यों खास है अहमदाबाद टेस्ट?
शुभमन गिल पहली बार घर में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. उन्हें कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी.